लॉकडाउन में प्रशंसनीय कार्य के लिये सिमुलतला पुलिस के सम्मान में किया गया पुष्प वर्षा

बिहार से ब्योरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ सिमुलतला से मुकेश कुमार की रिपोर्ट

जमुई, सिमुलतला ।। लॉकडाउन में सिमुलतला प्रशासन की प्रशंसनीय कार्य लगातार मुस्तैदी को देखते हुवे टेलवा बाजार की बेटियों ने रविवार को पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों पर फूल बरसाकर स्वागत किया। समझनेवाली बात जहां कुछ असामाजिक तत्व हमारे सुरक्षा कर्मियों पर ही हमलावर बन जाता है, वैसे लोगों को करारा जवाब दिया है जो कोरोना योद्धाओं पर पत्थर बरसाने की मंशा रखते है।

वैस्वीक महामारी में हमारी सुरक्षा के लिये अपने माता पिता परिवार बच्चे से बिछड़ कर खुद की जिंदगी दाव पर लगाकर कोरोना योद्धा के रूप में हमारी सुरक्षा के लिए डटे रहे। रविवार सुबह सिमुलतला थानाध्यक्ष बीरभद्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम पेट्रोलिंग के लिये  टेलवा के लिये निकल था। टेलवा बाजार में कुछ छात्र पेट्रोलिग पुलिस को सम्मानित करने के लिये पूर्व से ही तैयार था। एस आई  सम्भु सिंह एवं ए एस आई मनोज कुमार अपने दल बल के साथ टेलवा बाजार जैसे ही पहुंचे पूर्व से तैयार वहां की छात्राएं एवं बच्चों ने  सभी पुलिस कर्मियों को तिलक चन्दन लगाकर फूलों का मेला पहना कर भब्य स्वागत किया।इसी बीच अखबार बिक्रेता पिंटू उर्फ रामबच्चन चौधरी भी वहां पहुंचे, उन्हें भी चंदन का तिलक लगाकर फूल एवं मालाओं से स्वागत किया।पुलिस को स्वागत करने वाले छात्र  छात्राओं  ने  कहा कि इस विकट विपदा की घड़ी में वैस्वीक महामारी से लड़ने में हमारी पुलिस  जवानो ने अहम भूमिका निभा रहा है।उनलोगों का कहना था कि कोरोना वायरस के रूप में आज जब देश पर इतनी बड़ी संकट आ पड़ी है तब यही पुलिस पदाधिकारी, कन्सटेलब, डॉक्टर्स, नर्स, सफाईकर्मी ही असली योद्धा के रूप में हमारी लड़ाई लड़ रहा है। उसके बाद भी देश के कुछ  असमाजिक तत्व इन योद्धाओं पर ही पत्थर बरसा रहा है। आज हम अगर सुरक्षित है तो इनके भरोसे आज अगर हम कोरोना से बच सके हैं तो भी इनके भरोसे। इन योद्धाओं को  हमारा सेल्यूट है। हम कोई इन्हें सदा सम्मान देते रहेंगे। हमलोगों ने इन योद्धाओं पर फूल चढ़ाकर कोरोना रूपी युद्ध भूमि में निरन्तर आगे बढ़ने के लिए इन्हें एक हौसला दिया है। जिससे हमारा क्षेत्र कोरोना जैसे विपदा से सुरक्षित रह सके।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट