जौनपुर- इलेक्ट्रॉनिक व्यापारियों ने जिलाधिकारी को सौंपा 21 हजार का चेक
- Hindi Samaachar
- Apr 30, 2020
- 81 views
जौनपुर ।। इलेक्ट्रॉनिक व्यवसाय करने वाले व्यापारियों ने एक अस्थाई कमेटी बनाकर कोरोना आपदा में कमजोर लोगों की राशन और गल्ले की मदद करने के साथ-साथ प्रधानमंत्री राष्ट्रीय करोना आपदा कोष में ₹21000 का सहयोग चेक के माध्यम से जिलाधिकारी जौनपुर को इस आशय से दिया कि हमारे इस छोटे से सहयोग राशि को आप स्वीकार करें।
जिससे कि राष्ट्रीय आपदा में हमारा भी थोड़ा सहयोग हो जाए जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हमारा व्यापार महीनों से बंद पड़ा है और निकट भविष्य में व्यापार अच्छे ढंग से चलने की कोई उम्मीद भी दिखाई नहीं पड़ रही है।
सहयोग देने वालों में प्रमुख रूप से अमित इलेक्ट्रॉनिक, विशाल इलेक्ट्रॉनिक, आरएस L.G. शॉपी, शिशिर इलेक्ट्रॉनिक , वर्मा इलेक्ट्रॉनिक ,धीरज इलेक्ट्रॉनिक, A.R. इंटरप्राइजेज, श्वेता इलेक्ट्रॉनिक, यशी इंटरप्राइजेज ,अनन्या टाटा स्काई ,दीप इलेक्ट्रॉनिक ,सुनील टीवी सर्विस, आनंद रेडियो, विश्वनाथ Lloyd, सौरभ विनायक गोदरेज, गंगा इलेक्ट्रॉनिक, सूरज रानी सती , विष्णु इलेक्ट्रॉनिक, हिमालया इलेक्ट्रॉनिक, खुशबू इलेक्ट्रॉनिक, अबूसाद भाई , हरिकेश प्रजापति एवं विशाल शॉपिंग मॉल का विशेष सहयोग रहा ।
रिपोर्टर