एस ओ की गाड़ी से भिड़ी दरोगा की बुलेट, दरोगा घायल

हैदरगंज, अयोध्या ।। जनपद के हैदरगंज थाना क्षेत्र में  शुक्रवार को दलित युवक की हत्या की वारदात की जानकारी होने पर घटनास्थल के लिए जा रहे हैदरगंज थाने के एस आई चंद्रमणि यादव की बुलेट मोटरसाइकिल थानाध्यक्ष तारुन के सरकारी वाहन से टकरा गई ।

हैदरगंज बाजार से पहले बाईपास रोड के मोड़ पर यह दुर्घटना हुई । तत्काल तारुन थाने के वाहन से घायल एस आई को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हैदरगंज थाना क्षेत्र के कोरो राघव पुर में एक दलित युवक की हत्या की सूचना पर घटनास्थल की तरफ एस आई चंद्रमणि यादव जा रहे थे । वहीं हत्या की इसी वारदात के संबंध में थानाध्यक्ष तारुन अपने सरकारी वाहन से हैदरगंज थाने की तरफ निकले थे और यह दुर्घटना हो गई । फिलहाल थानेदार के सरकारी वाहन से टकराकर घायल हुए मोटरसाइकिल सवार दरोगा का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है । कई पुलिस अधिकारियों ने घायल दरोगा का हाल-चाल भी जाना है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट