नाद को ट्रैक्टर से तोड़ने का विरोध जताने पर किया मारपीट
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- May 25, 2020
- 403 views
ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ नरेन्द्र कुमार भारती की रिपोर्ट
जमुई / झाझा ।। एक तरफ जहां कोरोना महामारी से लोग जुझ रहे हैं वही दुसरी ओर लोग आपस में लड़ने से वाज नहीं आ रहें हैं मामला प्रखंड के बलियो गाँव का है . जानवरो के भोजन दिये जाने वाले नाद को ट्रेक्टर से तोड़ने का विरोेध जताने पर एक महिला के साथ मारपीट किये जाने का मामला झाझा थाना पहुॅचा। इस संबंध मे कौशल्या देवी ने थाने मे दिये गये आवेदन मे बताया कि रविवार को दस बजे अपने घर पर थी कि तभी सड़क के बगल मे मेरे जानवरो को खाने वाले नाद को गांव के ही गिरी यादव अपनी ट्रेक्टर से तोड दिया। मेरे द्वारा मना करने पर गाली गलौज करने लगा। एवं अपने घर से अपने सभी परिवार के सदस्यो को बुला लिया ।जिसके बाद गिरी यादव के साथ बालेेश्वर यादव, रंजीत यादव,पंकज यादव, औंकार यादव, दिलीप यादव, नंदकिशोर यादव, लीला यादव ,बिनोद यादव, महेन्द्र यादव मेरे घर मे घुसकर मारपीट करना शुरू कर दिया। मुुझको बचाने जब मेरी भाभी मेरा पुत्र एवं बहु आई तो उनलोगो ने उसके साथ भी मारपीट किया। जिसके बाद सभी लोग छत पर जाकर मेरे घर पर पत्थर बाजी किया।वही इस घटना मे पीड़ित की भाभी टुसिया देवी बूरी तरह से घायल हो गयी जिसका प्राथमिक ईलाज झाझा रेफरल अस्पताल मेे किया गया जहाॅ बेहतर ईलाज के लियेे जमुई् रेफर कर दिया वही जमुई से फिर पटना के लिये रेफर कर दिया। इधर पुलिस मारपीट की घटना मे चार लोगो को गिरफ्तार किया है ।


रिपोर्टर