मिल्ट रेसिडेंशियल स्कूल सिमुलतला में 250 असहाय के बीच बितरण किया गया राहत सामग्री
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- May 26, 2020
- 370 views
ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ सिमुलतला से मुकेश कुमार की रिपोर्ट
जमुई / सिमुलतला ।। लॉक डाउन में250 असहाय लोंगों के बीच मिल्ट रेसिडेंशियल स्कूल की ओर से राहत सामग्री का वितरण किया गया। जिसेमें स्कूल के चेयरमेन सी0 ग्राहा दुरैयी प्रचार्य संजीव कुमार मिश्रा शिक्षक पार्थो गोस्वामी भरत भूषण गुप्ता सिमुलतला बाजार स्थित मां जेनरल स्टोर के व्यवसायी नीलू सिंह के सहयोग से असहाय व गरीबों को एक सप्ताह से चिन्हित किया जा रहा था।व्यवसायी नीलू सिंह का कहना था कि मैं अपने क्षेत्र के तमाम लोगों की वस्तु स्थिति से वाकिफ हुं मेरे हिसाब से जो निहायत गरीब असहाय था उसी लोगों को चिन्हित किया जिसमें सुदूरवर्ती गांव डहुआ, पटुआ,घोरपारन, छोटी खुरण्डा, पचकठिया,अमर रायडीह, एवं सिमुलतला गांवों के लोंगों को चिन्हित कर बुलाया गया और सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुवे बारी-बारी से लोगों में सम्मानपूर्वक राहत सामग्री की बनी बोरी को दिया गया।जिसमें 5Kg चावल 1Kg दाल,2Kgआलू 1kgनमक 1kgप्याज,500ML सरसो तेल 1KG गुड़, 1 साबुन,3 पैकेट मशाला दिया गया।


रिपोर्टर