राईसमिल मालिक समेत कुल 05 लोगों को पुलिस ने 630 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ किया गिरफ्तार
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- May 31, 2020
- 484 views
भभुआ जिला संवाददाता रामजी गुप्ता कि रिपोर्ट
भभुआ(कैमूर) ।। दिनांक 31/05/2020 को गुप्त सूचना मिली कि सौर्य राइस मिल कुदरा में अवैध शराब उतारा गया है इस संबंध में थानाध्यक्ष कुदरा के नेतृत्व में छापेमारी किया गया जहां से भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त किया गया जब शराब में इम्पेरियल ब्लू 375×118=44.250 एवं180/55=279.00 लीटर तथा रोयाल स्टेक 375×244= 91.500लीटर तथा 180×113=20.340 लीटर कुल 185.270 लीटर (630 बोतल) है राइस मिल मालिक समेत कुल 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया (1) अभिषेक कुमार पिता कपिलदेव मुनि साह ग्राम बेलभद्रा(2)अजय कुमार सिंह उर्फ नन्हकू सिंह पिता सिकंदर सिंह ग्राम डेरवा ( मिल मालिक)(3) लवकुश कुमार पिता कृष्णा सिंह ग्राम बजरकोना (4) मुकेश साह पिता जितेंद्र साह ग्राम बेलभद्रा (5) दिलीप कुमार पिता सत्यदेव सिंह ग्राम बेलभद्रा सभी थाना कुदरा जिला कैमूर( भभुआ)


रिपोर्टर