उपजाऊ भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jun 06, 2020
- 321 views
संजीत कुमार के साथ नीलेश कुमार की रिपोर्ट
जमुई सोनो ।। चरकापत्थर थाना छेत्र अंतर्गत नैयाडीह पंचायत के बुढ़िया लापर गांव में 10 कट्ठा ऊपजाऊ भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक महिला सहित आधी दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए ।स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया , जहां पर उपस्थिति डॉ० सुजीत कुमार एवं फार्मा सिश्ट कन्हैया कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बैहतर इलाज के लिए सभी घायलों को जमुई रेफर कर दिया गया हे। इलाज रत मुंद्रिका साव ने बताया कि अपने सगे भाइयों एवं गोतियारों के साथ 10 कट्ठे भूमि को लेकर वर्षों पूर्व से विवाद चल रहा हे , लेकिन विपक्षियों ने उक्त विवादित जमीन को बाय जबरदस्ती जोत रहा था , जिसे मना करने पर ऊकत लोगों ने लाठी एवं कुल्हाड़ी आदि लेकर हमारे घर के समिप आया ओर जब तक हमलोग कुछ समझ पाते तब तक ऊकत लोगों ने हम सभी को भददी भददी गालियां देते हुए बुरी तरह मारपिट करने लगा। इस मारपिट मे पारस साव का 27 वर्षीय पुत्र दिलीप साव , तुलशी साह का 40 वर्षीय पुञ देवन साव , शंकर साह का 16 वर्षीय पुञ चेतन शाह , जिवलाल साह का 50 वर्षीय पुञ महेंद्र शाह , तुलशी साह का 34 वर्षीय पुञ कोकिल साव के अलावा शंभू साह, मंटू साह, बैजनाथ साह, पारस साह एवं बिंदु देवी गंभीर रूप से घायल हो गई है । इस मामले को लेकर इलाज रत मुंद्रिका साव ने अपने गांव के ही वजीर साह , दिलीप साह, पारस साह, बिनोद साह , बैजनाथ साह तथा मंटू साह पर मारपीट करने का आरोप लगाया है


रिपोर्टर