भारत चीन सिमा के लद्दाख में वीर शहिद हुए जबानों के लिए केंडल जला कर श्रधांजलि

जमुई चकाई से टेक नारायण कुमार यादव की रिपोर्ट


चकाई।।भाजयुमो जिला मंत्री सह माधोपुर मंडल प्रभारी अभय पासवान की अध्यक्षता में गुरुवार को चकाई गोलंबर पर भारत चीन सिमा के लद्दाख में वीर शाहिद हुए जबानों के लिए केंडल जल कर श्रधांजलि सभा किया गया जिसमें युवा नारा भी लगाया हिंदुस्तान जिन्दावाद ,नरेंद्र मोदी जिन्दावाद ,भारतीय सेना जिन्दावाद , चीनी समान का बहिष्कार करो . कार्यक्रम में भाजपा जिला मंत्री सहपूर्व मध्य रेल के सदस्य मनोज पोद्दार ने कहा हमें देश के प्रधानमंत्री मोदी पर पूर्ण भरोषा है कि इट का जबाब पत्थर से जल्द दिया जाएगा. ये नया भारत नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का मजबूत भारत , आज देश एक एक सुरक्षित नेता के हाथों में . मौके पर भाग 1 के पूर्व जिला पार्षद सुरेश राम, प्रियम बाजपाई,आकाश सिन्हा चुन्नू राय नीरज कुमार   गौरव शुक्ला, राहुल पोद्दार, शम्भू शर्मा, बीरेंद्र पासवान, शंकर राय, चुलबुल राय, टिंकू शर्मा, राजा पांडेय, अभिषेक सोनी,रवि गुप्ता,धर्मेंद्र रजक, प्रवीण चंद्र ,हर्ष नारायण सिंह, राजू राम,प्रमोद यादव आदि दर्जनों युवा सामिल थे.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट