जमीन विवाद मे मानसिक रूप से प्रताड़ित होने के बाद झाझा मे एक व्यवसाई ने किया था सुसाईट की कोशिश
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jun 19, 2020
- 475 views
ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
जमुई झाझा जमीनी विवाद का मामला न सुलझने से झाझा मे एक युवक ने मानसिक रूप से प्रताड़ित होकर सल्फास की गोली खाकर खुदखुशी करने की कोशिश किया।मामला झाझा नगर पंचायत क्षेत्र अंतगर्त सोना चांदी पटटी मोहल्ले मे रहने वाला एक व्यवसाय दीपक कुमार शर्मा झाझा नगर पंचायत के पास एक जमीन पर अपना जमीन बता रहा था !कोई इंसाफ नही मिलने पर संचालक ने बुधवार की सुबह सल्फास की गोली खाकर सुसाईड करने की कोशिश किया था । वही परिजनो ने जब दीपक को आनन फानन मे तुरंत रेफरल अस्पताल लाया जहाॅ चिकित्सको के द्वारा प्राथमिकी ईलाज किया और बेहतर ईलाज हेतु पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। पिछले दिनों मीडिया में खबर आई थी कि श्याम दूरभाष के संचालक दीपक शर्मा ने सल्फास की गोली खाकर जान देने की कोशिश की इसकी खबर जब जमुई सांसद चिराग पासवान को लगी तो उन्होंने लोजपा के सुभाष पासवान और मोतीउलाह को दीपक शर्मा के परिजन से मिलने और उनका हालचाल लेने के लिए उनके घर पर भेजा वहीं लोगों ने उन्हें बताया कि जमीन का कुछ मामला है जिस पर सुभाष पासवान ने कहा कि हम कल ही जिले के आला अधिकारी से बात करके उनको बताने का प्रयास करते हैं वही लक्ष्मण बंका ने कहा कि जिसकी जमीन है उसे मिलना चाहिए मौके पर अरविंद पासवान प्रमोद राम श्याम सुंदर पासवान सुजीत संजीव समेत कई लोजपा कार्यकर्ता मौजूद थे !


रिपोर्टर