चिरैन पुल के समीप एक 10 चक्का ट्रक ने मारा पलटी, चालक की बची जान
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jun 27, 2020
- 286 views
शक्ति प्रसाद शर्मा के साथ सोनो से संवाददाता दिपक कुमार की रिपोर्ट
जमुई / सोनो ।। शनिवार की अहले सुबह सोनो चकाई मुख्य मार्ग एन एच 333 के बटिया जंगल की घाटी स्थित चिरैन पुल के समीप एक 10 चक्का ट्रक वाहन संख्या wB 19 j 9477 के दुर्घटना हो जाने से ट्रक वाहन बुरी तरह छतिग्रस्त हो गया वहीं चालक को आंशिक रूप से चोटें आई है । ट्रक चालक सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत खपरिया गांव निवासी बबलू यादव ने बताया कि पश्चिम बंगाल के बर्धमान से चावल लोडकर बिहार के कौआकोल जा रहे थे तभी अचानक जमुई जिला अंतर्गत बटिया जंगल की घाटी में प्रवैश करते ही वाहन का ब्रेक फैल हो गया जिस कारण संतुलन बिगड़ गया और दुर्घटना हो गई है ।


रिपोर्टर