भाजयुमो लखीसराय के जिला प्रभारी बने नीरज

जमुई से धीरज कुमार सिंह की रिपोर्ट

बिहार / जमुई ।। भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह के द्वारा भाजपा युवा मोर्चा बिहार प्रदेश के सभी जिला प्रभारीयों कि घोषणा कि गई । जिसमे जमुई के निवर्तमान अध्यक्ष नीरज साह को लखीसराय के जिला का प्रभार सौंपा गया एंव प्रदेश आमंत्रित सदस्य भी बनाया गया । नीरज साह पुर्व मे विधार्थी परिषद् मे 2010 से जुड़कर समाजहीत एंव छात्रहीत से जुड़े अंदोलनो का नेतृत्व कर चुके है । 2017 मे भाजपा जमुई के जिला नेतृत्व के द्वारा इन्हे भाजयुमो जिलाध्यक्ष का दायित्व दिया गया एंव सफल कार्यकाल रहा । प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह ने बताया कि नीरज साह के लखीसराय प्रभारी के रूप मे मनोनीत कर उन्हे बधाई देता हुँ जिस प्रकार से उन्हौने जिलाध्यक्ष के रूप मे युवा मोर्चा का कार्य जिले मे बढाया है उसी प्रकार से लखीसराय जिले को भी उनका अनुभव प्राप्त होगा । इधर इनके मनोनीत होने से जिले मे युवाओं के बीच हर्ष का माहौल है एंव शोसल मिडिया एंव फोन के माध्यम से बधाईयों का तांता लगा है । भाजपा प्रदेश एंव जिले के वरिष्ठ नेताओं के द्वारा भी लगात्र बधाई संदेश दिया जा रहा है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट