भाजपा कार्यालय में नगर मंडल आईटी सेल एवं सोशल मीडिया विभाग की हुई बैठक
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jul 03, 2020
- 264 views
ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
बिहार / जहानाबाद ।। जिला भाजपा कार्यालय* में जहानाबाद नगर मंडल आईटी सेल एवं सोशल मीडिया विभाग की बैठक एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता नगर आईटी सेल के संयोजक दीपक कुमार चंद्रवंशी ने की इस बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में जिलाध्यक्ष श्री सुरेश कुमार शर्मा जी आईटी सेल के जिला संयोजक विकास कुमार रोशन , नगर मंडल अध्यक्ष कृष्णा गुप्ता जिला मंत्री अनिल ठाकुर सहसंयोजक रितेश रंजन, कंटेंट एंड रिसर्च प्रभारी रोशन भारद्वाज जी उपस्थित थे एवं शक्ति केंद्र विस्तार सभी शक्ति केंद्र संयोजक एवं मंडल सहसंयोजक एवं जिला के पदाधिकारी उपस्थित हुए बैठक में मुख्य बिंदु आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आईटी सेल की तैयारी एवं सारे कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया से जुड़ने एवं प्रचार प्रसार को लेकर रहा।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष श्री सुरेश कुमार शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार के चुनाव में आईटी सेल का महत्व पहले से कई गुना बढ़ गया है इस बार का चुनाव पूरा का पूरा डिजिटल होगा इसलिए हमारे साइबर योद्धा आगामी चुनौतियों के लिए तैयार रहें। वहीं जिला संयोजक विकास कुमार रौशन ने यह भरोसा दिलाया कि हमारे कार्यकर्ता पूरा तन मन से चुनाव की तैयारियों में लगे हुए हैं। और प्रदेश के दिशा निर्देश एवं जिला के दिशा निर्देश पर काम कर रहे हैं और पूर्ण उम्मीद है कि हम लोग विधानसभा चुनाव में सफलता हासिल करेंगे और आगे भी सभी मंडलों में जा जाकर बैठक किया जाएगा आईटी सेल एवं सोशल मीडिया विभाग का जहानाबाद आईटी सेल का लक्ष्य हर घर भाजपा होना चाहिए। आईटी सेल के आज के बैठक में शामिल लोगों के नाम जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा जी, नगर अध्यक्ष कृष्णा गुप्ता, नगर महामंत्री कुणाल गुप्ता, जिला मंत्री अनिल ठाकुर , रितेश जी, रौशन भारद्वाज, दीपक कुमार चंद्रवंशी, सैयद मोहम्मद अली, मुन्ना कुमार, चंदन कुमार, सन्नी कुमार, दीपक राज, रौशन कुमार सहित तमाम कार्यकर्ता शामिल हुए।


रिपोर्टर