यदि मानव जीवन को बचाना है तो वृक्षारोपण जरूरी - डॉ. रणजीत सिंह
- Hindi Samaachar
- Jul 06, 2020
- 150 views
समोधपुर, जौनपुर ।। जौनपुर जिले की पश्चिमी सीमा पर स्थित श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य तथा स्काउट गाइड जौनपुर जिले के मुख्यायुक्त डॉ. रणजीत सिंह ने कालेज परिसर में वृक्षारोपण करते हुए कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के सबसे बहुमूल्य रत्न हैं यदि हम सम्पूर्ण जगत को बचाना चाहते हैं और मानव जीवन को हर प्रकार से समृद्धशाली बनाना चाहते हैं तो हमें अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाना होगा।सबके जीवन को बचाना है तो हमें दृढ़संल्पित होकर वृक्ष लगाना होगा। प्रधानाचार्य ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन भर के साथी हैं।ये हमारे लिए हानिकारक कार्बन डाइऑक्साइड रूपी विष को ग्रहण करके ऑक्सीजन रूपी अमृत के समान प्राणवायु प्रदान करते हैं।पेड़ हमारे लिए हर प्रकार से लाभदायक हैं।ये हमारे लिए कितने परोपकारी हैं जिसके बारे में जितना कहा जाय फिर भी कम है।लोग अपने स्वार्थ में अंधे होकर वृक्षों की अंधाधुंध कटाई करते हैं लेकिन यह नहीं सोचते कि यदि इस धरती से वृक्ष ही नहीं रहेंगे तो वृक्षों के अभाव में जीवन की कल्पना ही नहीं की जा सकती है।जीवन का अस्तित्व हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगा।उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए सबसे अपील किया कि-
"जला सको तो दीप जलाओ ,अंधकार फैलाना मत सीखो।
लगा सको तो पेड़ लगाओ, आग लगाना मत सीखो।।"
इस अवसर पर कालेज के अंग्रेजी के प्रवक्ता विनय कुमार त्रिपाठी,राजकुमारी सिंह, जयप्रकाश सिंह , जितेन्द्र बहादुर सिंह ,मुरली , महेन्द्र तथा विनोद आदि लोगों ने भी वृक्षारोपण किया ।
रिपोर्टर