50 हजार का इनमिया बदमाश दीपक गुप्ता पुलिस के आमने-सामने हुए मुठभेड़ में ढेर

राममोहन अग्निहोत्री की रिपोर्ट

भदोही ।। भदोही जिले के सुरियावां थाना अंतर्गत चकिया बाजार तिराहे परआज अर्ध रात्रि में पुलिस और बदमाशो के बीच हुए मुठभेड़ में पचास हजार  का इनामी बदमाश  दीपक गुप्ता पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया गया। उसका एक साथी मौका देख कर भागने में फरार रहा। पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस की रूटीन चेकिंग के दौरान बदमाशो ने पुलिस टीम पर  कई फायर किए। जिसमें द्वारा चलाई गई गोली फायरिंग में क्राइम ब्रांच प्रभारी अजय सिंह सेंगर के पैर में  गोली लगने से वह घायल हो गए जिन्हें घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया। जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपराधी दीपक गुप्ता पर कुल 17 आपराधिक मुकदमे दर्ज है।हत्या,लूट समेत कई गंभीर धाराओं में कई जिलों में दर्ज मुकदमे के आधार पर पुलिस उसकी काफी और से अरसे से खोजकर कर रही थी और वह फरार चल रहा था। ज्ञातव्य है कि पुलिस द्वारा कल हुए मुठभेड़ में मारा गया इनामी बदमाश दीपक गुप्ता 2014 में वाराणसी जेल से फरार चल रहा था । मुठभेड़ के दौरान उसका साथी पुलिस को चकमा देकर मौके का फायदा उठाकर भाग निकला। मर गए बदमाश के पास से एक रिवाल्वर,एक देशी तमंचा,बाइक पुलिस ने बरामद किया है।सुरियावां थाना क्षेत्र चकिया गांव के पास पुलिस और बदमाशों के बीच हुए मुठभेड़ में बदमाश दीपक गुप्ता के ढेर होने का समाचार मिलते ही लोग खौफ जदा हो उठे। पुलिस-बदमाशो की हुई मुठभेड़ में मारा गया जेल से फरार 50 हजार का इनामी बदमाश दीपक, एक वाराणसी जेल से फरार मुलजिम बताया जाता है। मुठभेड़ के दौरान स्वाट प्रभारी के पैर में जहां  गोली लगी वही, एक कांस्टेबल के बुलेटप्रूफ जैकेट में भी  गोली लगने का समाचार प्राप्त हुआ है। स्वाट प्रभारी जिला अस्पताल में भर्ती किया  गया है।अपराधी जिले के सुरियावां का है निवासी मारे गए बदमाश पर दर्ज हैं 14 मुकदमे बदमाशपरवाराणसी,अम्बेडकरनगर और भदोही में घोषित है इनाम।आज देर रात्रि

रात 1.30 पर हुई पुलिस औरः बदमाशो में मुठभेड़,चेकिंग के दौरान रोके जाने पर बदमाशोनेकीथीफायरिंग,सुरियावां थाना के चकिया तिराहे पर हुई मुठभेड़ जिसमें 50000 का इनामी बदमाश दीपक गुप्ता मारा गया और उसका साथी मौके का फायदा उठाकर भाग निकलने में कामयाब रहा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट