सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों की अब खैर नहीं:- उपजिलाधिकारी

पिपरीस से साढ़े 16 बीघा जमीन कराया अतिक्रमण मुक्त

भदोही ।। सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वाले भू-माफियाओं की अब खैर नहीं है। शासन से निर्देश मिलने के बाद तहसील प्रशासन पूरी तरह से एक्टिव हो गई है। ऐसे सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ तहसील प्रशासन का डंडा चल गया। मंगलवार को पिपरीस आधारपुर में स्थित सरकारी साढ़े 16 बीघा जमीन को तहसील प्रशासन ने खाली कराया।मंगलवार को भारी संख्या में पुलिस के जवानों व राजस्व कर्मियों सहित तहसीलदार भगवान दास गुप्ता को साथ में लेकर उपजिलाधिकारी आशीष कुमार मिश्र पिपरीस आधारपुर गांव में पहुंचे। जहां पर साढ़े 16 बीघा सरकारी जमीन की नाप कराईं गई। उस जमीन पर गांव के ही कुछ भू-माफियाओं द्वारा अवैध रूप से क़ब्जा किया गया था। उस पर भू-माफियाओं द्वारा खेती की जा रही थी। एक अतिक्रमणकारी द्वारा तो उस सरकारी जमीन पर बकायदा ट्यूबवेल भी लगवा लिया गया है। एसडीएम ने सभी से जमीन खाली करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति सरकारी जमीन पर ट्यूबवेल लगाकर अतिक्रमण किया हुआ है। उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा। एसडीएम ने बताया कि तहसील क्षेत्र में जहां-जहां सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है। उन सरकारी जमीन पर से भू-माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराया जाएगा। वहीं तहसीलदार भगवान दास गुप्ता ने बताया कि अगर भू-माफियाओं का किसी राजस्व कर्मियों से सांठ-गांठ है। उनके सह से भू-माफियाओं द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा किया गया है। उनके खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट