पत्रकार समिति के आह्वान पर पत्रकार की हत्या के विरोध में हर तहसील के एसडीएम को ज्ञापन देने का सिलसिला हुआ शुरू

जौनपुर ।। गाजियाबाद के पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या से पूरा पत्रकार समाज आग बबूला हो गया है जिसके विरोध में पत्रकार समाज कल्याण समिति के संस्थापक तथा अध्यक्ष सूरजभान बघेल के आह्वान पर उत्तर प्रदेश के हर जिले की तहसीलों के एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन देने का सिलसिला तूल पकड़ लिया है। राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन में सरकार द्वारा मृतक पत्रकार के बच्चों की निशुल्क शिक्षा, सरकारी आवास तथा 5000000 रुपए आर्थिक मदद दिलाए जाने की मांग की है। पत्रकार समाज कल्याण समिति के जिला प्रवक्ता सुरेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में जौनपुर सदर के उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। पत्रकार समिति के पत्रकारों द्वारा राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराया है कि जो पत्रकार मानवता की निस्वार्थ सेवा करता है, जनता की समस्याओं तथा अन्य सभी घटनाओं की कवरेज करके जनमानस के बीच समाचार पहुंचाने का कार्य करता है, जो समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार, सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार करता है ,अन्याय ,अत्याचार आदि को उजागर करके शासन प्रशासन तक पहुंचाता है और समाज को आईना दिखाने का काम करता है उसी पत्रकार को बेरहमी से दबंगों तथा माफियाओं द्वारा मौत के घाट उतार दिया जाता है। पत्रकार समाज ने प्रदेश सरकार को चेताया है कि यदि सरकार पत्रकारों के लिए मानदेय, सुरक्षा का कोई कानून पास करने का निर्णय नहीं लेती है तो संपूर्ण पत्रकार संघ सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन तथा सरकार के कार्यों का पूर्णतया बहिष्कार करने के लिए मजबूर होगा । इस मौके पर जिला प्रवक्ता सुरेश कुमार शर्मा, जिला संगठन मंत्री शाहिद अली, सदर तहसील के अध्यक्ष अमित सिंह, रविशकर गुप्ता तहसील महासचिव, तथा आनंद राव समेत समिति के अन्य पदाधिकारी गण भी मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट