पैसे तथा दबंगई के बल पर जमीन हड़पने व मारने पीटने की धमकी देने का आरोप
- Hindi Samaachar
- Jul 31, 2020
- 307 views
जौनपुर।। सरपतहां थाना अंतर्गत ग्राम सभा सुइथाकला कला में गुलाबी देवी पत्नी राम जियावन गुप्ता ने अपने पड़ोसी का रामधनी गुप्ता पुत्र रामखेलावन गुप्ता तथा प्रदीप गुप्ता पुत्र रामधनी गुप्ता आदि पर पैसे, दबंगई तथा गुंडागर्दी के बल पर जमीन हड़पने, मारने पीटने की धमकी देने तथा दरवाजे पर शौचालय का गंदा पानी गिराने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इसके संबंध में पीड़िता ने शाहगंज तहसील के उप जिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा को लिखित रूप से प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया है कि गुलाबी देवी अपनी जमीन पर काबिज दाखिल है लेकिन विपक्षी रामधनी गुप्ता द्वारा दीवानी न्यायालय में मुकदमा दाखिल किया जा चुका है। जिसका मामला न्यायालय में विचाराधीन है लेकिन फिर भी रामधनी गुप्ता सेवानिवृत्त शिक्षक तथा सभ्य समाज से संबंध रखने वाले व्यक्ति होकर भी कानून को ताक पर रखकर गुंडई, दबंगई ,दादागिरी तथा पैसे के बल पर जमीन हड़पने, मारने पीटने की धमकी देने तथा दरवाजे पर शौचालय का गंदा पानी गिराने की धमकी देने पर लगातार आमादा हैं और समाज के प्रतिष्ठित लोगों द्वारा समझाने बुझाने के बाद भी कुछ भी मानने को तैयार नहीं है। गुलाबी देवी ने सुरक्षा तथा न्याय के लिए एसडीएम से गुहार लगाई है जिस के संबंध में एसडीएम ने मामले की जांच करने के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है
रिपोर्टर