सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय के कनिष्ठ सहायक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने से अधिकारियों में मचा हड़कंप

जौनपुर ।। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी के कार्यालय के कनिष्ठ सहायक अमित कुमार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने से जिले के परिवहन विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी एसपी सिंह ने इस बात की पुष्टि की है कि 5 अगस्त को कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट में अमित कुमार पॉजिटिव पाए गए। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम तथा आम जनता को इससे बचाने के लिए सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने कार्यालय को सैनिटाइज करवाने के लिए दिनांक 06/08/ 2020 से07/08/2020 तक तात्कालिक प्रभाव से कार्यालय को बंद करने के लिए आदेश जारी किया है। एसपी सिंह ने बताया कि 2 दिन एआरटीओ ऑफिस में सभी कामकाज बंद रहेंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट