कल्याण, उल्हासनगर व अम्बरनाथ के निवासी पर मंडरा रहा अब यह खतरा

ठाणे (रोहित शुक्ला) ।। एक तो कोरोना ऊपर से बरसात के कारण लोगो के सर पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है लगातार हो रही बरसात के कारण बदलापुर में स्थित बारावी डैम तकरीबन भर चुका है डैम की यथास्थिति को देखते हुए ठाणे जिलाधिकारी ने ठाणे, कल्याण, उल्हासनगर, भिवंडी मनपा आयुक्त, उपविभागीय अधिकारी उल्हासनगर, एमआयडीसी अंबरनाथ, उल्हासनगर, कल्याण तथा मुरबाड के रहिवासियो को सतर्क रहने का संकेत दे दिया है अधिकारी ने बताया कि डैम की क्षमता 72.60 मीटर है अब तक 72.35 मीटर तक पानी डैम में भर चुका है यानी कभी भी डैम का पट खोला जा सकता है वही जैसे ही डैम से विसर्ग(पानी का रिसाव) शुरू हुआ विधायक किसान कथोरे व एमआईडीसी के अधिकारियों ने पूजन किया ।

बता दे कि बारावी डैम की ऊँचाई पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष बढ़ाई गई है अब इस डैम में 340.48 एमसीएम तक पानी जमा किया जा सकता है। इस डैम में रविवार सुबह तक 72.35 मीटर तक पानी भर गया है जबकि डैम की ऊंचाई 72.60 मीटर है एमआयडीसी के कार्य अभियंता कुंभार ने बताया है कि डैम में जब 72.20 मीटर पानी भर जाता है तो उसका विसर्ग शुरू हो जाता है जैसे ही पानी का स्तर 72.60 मीटर तक पहुच जाएगा तो डैम का पट खोल दिया जाएगा अगर ऐसा नही किया गया तो बांध टूट भी सकता है इसलिए यह कदम उठाना पड़ता है सुरक्षा की दृष्टि से ठाणे जिलाधिकारी के अलावा एमआयडीसी की तरफ से निचले भागो में रहनेवाले लोगो को भी सतर्क रहने का इशारा दिया गया है वही सुरक्षा मानकों के तहत आज छुट्टी होने के बावजूद सभी अधिकारी डैम पर अपनी नजर बनाये हए हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट