दो पिस्टल 18 गोली के साथ अंतरराज्यीय गिरोह का अपराधी गिरफ्तार
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Sep 10, 2020
- 477 views
जमुई से विजय कुमार की रिपोर्ट
खैरा ।। खैरा थाना पुलिस को मंगलवार देर रात्रि में एक बड़ी सफलता हाथ मिली है पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय स्तर के गिरोह के अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है उक्त आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल मैं खैरा थाना में प्रेस वार्ता के दौरान कहे साथ ही साथ उन्होंने बताया कि खैरा थाना पुलिस मांगो बंदर पुल के पूर्वी छोर पर वाहन चेकिंग के दौरान एक उजले रंग के अपाची पर तीन व्यक्ति झारखंड की ओर से आ रहे थे खैरा थाना के सहायक अवर निरीक्षक राजेश पासवान एवं बीएमपी के जवान ने उसे रुकने का इशारा किया बाइक रुकते ही पीछे बैठे दो अपराधी भागने में सफल हो गए लेकिन बाइक चला रहे अपराधी को पुलिस ने धर दबोच लिया जब अपराधी की तलाशी ली गई तो उसके कमर से दो लोडेड पिस्टल नाइन एमएम एक मैगजीन एवं अट्ठारह जिंदा कारतूस को पुलिस ने बरामद कर लिया गिरफ्तार अपराधी की पहचान लखीसराय जिला के कवैया थाना अंतर्गत शुभम कुमार पिता जयशंकर प्रसाद उर्फ शंकर प्रसाद घर सुरजा मठ वार्ड नंबर 21 आर लाल कॉलेज के पास का रहने वाला है बताया जा रहा है इस अपराधी पर लखीसराय जिला के क्यूल रेल थाना कांड संख्या 105/15 हत्या का मामला दर्ज है हलसी थाना में दो मामला दर्ज है एवं झारखंड राज्य का दुमका जिला अंतर्गत तालझारी थाना का भी नामजद अभियुक्त था पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि उक्त अपराधी अंतरराज्यीय गिरोह का सदस्य है यह हथियारों का सप्लाई करता है और आर्डर मिलने पर सामान भी दूरदराज क्षेत्रों में पहुंचाने का काम करता था , थानाध्यक्ष सीपी यादव ने बताया कि उक्त अपराधी शूटर था बिहार एवं झारखंड में संबंधित थाना पुलिस इसकी खोजबीन एक लंबे समय से कर रही थी जिसका पर्दाफाश मंगलवार की देर रात में खैरा थाना क यहां यह जानकारी दें कि कुछ दिन पहले या विभिन्न कांडों में जमानत पर जेल से छूटा था। ।


रिपोर्टर