सोन नदी में नहाते समय चार बालक डूबे एक किशोर का शव 2 किलोमीटर दूर मिला

 सोनभद्र। मध्यप्रदेश के चार किशोर सीमावर्ती क्षेत्र में शनिवार की दोपहर सोन नदी में डूब गए। वहीं जानकारी होने के बाद मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंच गया और नाविकों और गोताखोरों के सहयोग से तलाश शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार यहां पर नहाने आए सभी नाबालिग थे। कुल सात लड़के एमपी से सोन नदी में दोपहर में नहाने के लिए पहुंचे थे। नहाते समय गहरे पानी में जाने से चार किशोर डूब गए जबकि तीन अन्‍य बच कर किसी तरह बाहर नि‍कल आए। स्थानीय लोगों के अनुसार सीमा पर साेन नदी पर कुडारी में निर्माणाधीन पुल के पास कुछ बच्‍चे नदी में नहा रहे थे। इस दौरान गहरे पानी में जाने से चार बच्‍चे एक एक कर डूब गए। आनन फानन मौके पर मौजूद लोग राहत और बचाव कार्य में जुट गए तो पुलिस को भी सूचना दी गई। जहां पहुंची पुलिस ने नाविकों और गोताखोरों के सहयोग से राहत और बचाव कार्य शुरु किया। वहीं जानकारी परिजनो को दी गई तो मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। सोनभद्र जिले में मप्र सीमा पर मौजूद यह स्‍थल ओबरा से करीब 40 किमी दूर है। जुगैल थाना क्षेत्र के कुड़ारी गांव के समीप शनिवार की सुबह नहाते समय सोन नदी में मध्यप्रदेश के चार किशोर डूबने के बाद काफी जद्दोजहद से एक किशोर का शव डूबने वाले स्थल से करीब दो किमी दूर बरामद हुआ है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मध्यप्रदेश की एनडीआरएफ टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। मध्यप्रदेश राज्य के सिंगरौली जिले के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक भी घटना स्थल पर मौजूद थे। पुलिस के मुताबिक सिंगरौली जिले में स्थित लमसरई निवासी अमित (16) पुत्र राजेश, आनंद (14) पुत्र लाल पति, रोहित (14) पुत्र लाल बहादुर व रमडीहा गांव निवासी राहुल (16) पुत्र कुंजीलाल दो अन्य साथियों के साथ कोचिंग पढ़ने के बाद सोनभद्र जिले में स्थित कुड़ारी सोन नदी में नहाने आए थे। इसी दौरान चार किशोर डूब गए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट