अशोक कुमार सिंह ने श्री रामलीला समिति सामुदायिक भवन एवं बालिका उच्च विद्यालय +2 कमरा का किया उद्घाटन

कैमूर जिला सवांददाता रामजी गुप्ता की रिपोर्ट


रामगढ़(कैमूर) ।। शनिवार को श्री रामलीला समिति के चबूतरे के ऊपर खुला सामुदायिक भवन का उद्घाटन स्थानीय बीजेपी विधायक अशोक कुमार सिंह ने किया।जिसकी लागत 9,56500 रुपया है इससे पूरे गांव के लोगों मे हर्ष है क्योंकि यहा रामलीला के दशकों से चला आ रहा है जहा हमलोगों के दादा परदादा न जाने कितने दसको से चला आ रहा है उसे हम नही बता सकते इस मंच पर हमलोग के पूर्वजों के द्वारा चालू किया गया है जिसे हमलोग   भी आज उस परमपराओं को निभा रहे है ।रामलीला मंच के ऊपर कोई छज्जा नही था इस सामुदायिक भवन को बन जाने के बाद वर्षा आने पर भी लीला प्रभावित नही होगा इसको चलते लोगों में खुशी का माहौल है इसके ततपश्चात बालिका उच्च विद्यालय +2 के दूसरे मंजिल पर बने कमरों का भी उद्घाटन किया जिसकी लागत 14,99300 रूपया है वही बीजेपी विधायक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि रामलीला हमारी पहचान है हमारा   रामगढ़ जो नाम पड़ा निश्चित रूप से भगवान राम से जुड़े अति प्राचीन रामलीला है जल्दी कोई बता नही पता है कि यह कितने लंबे समय से चला आ रहा है यह हमारी पहचान है इस पहचान को बनाये रखने के लिए जो भी हमें  करना होगा आंगे आकर करेंगे वही विद्यालय पर भी बताए की हमने विद्यालय पर दो घोसड़ा किये है अगर हमारे विधानसभा का कोई भी छात्र/ छात्रा  जिले में टॉप करेगा उसे ह एक महीने का वेतन दूँगा इंटर या मैट्रिक दोनों में दूसरा घोसड़ा अगर मेरा जिला में कोई भी छात्र या छात्रा पूरे राज्य में टॉप करेगा उसे भी एक महीने का वेतन दूँगा।शिक्षा में एक और घोसड़ा किया था कि मेरे विधानसभा में कोई भी विद्यालय रिजल्ट में जिला टॉप करेगा उस विद्यालय को मुँहमाँगा जितना भी संसाधन की आवश्यकता होगी उसे दूँगा।यह विद्यालय जिला में टॉप किया था।हमारे प्रधानाध्यापक और प्रबंध समिति के साथियों के कहने पर हमने दो कमरों का निर्माण कराया मैं इनके काम और शिक्षा ब्यवस्था पर प्रभावित हूँ।अगर भगवान मौका दिया तो जो अधूरा है तीसरा तल्ला और चौथे तल्ला उसे भी पूरा करेंगे और यहां लिफ्ट भी लगाएंगे ताकि हमारे बच्चे और बच्चिया आसानी से तीसरे और चौथे तल्ले पर जा सके हमारी सोच है कि यह पूरे शाहाबाद में एक नंबर का विद्यालय बने मौके पर उपस्थित रहे।कल्पनाथ सिंह,मनोज सिंह,सच्चितानंद सिंह,अजय गुप्ता, राजू सिंह,विन्ध्याचल चौबे,सुनील सिंह,बिल्डर सिंह,पंकज सिंह,चंदन चौबे,रौशन सिंह,जनार्दन तिवारी,ओमप्रकाश सिंह,देवचंद साह,राणा सिंह इत्यादि मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट