
मुफ्त जांच शिविर का आयोजन संपन्न
- Hindi Samaachar
- Sep 20, 2020
- 340 views
कल्याण:- मुफ्त स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन रविवार को संघर्ष मित्र मंडल व सक्षम भारत- स्काय फाउंडेशन के माध्यम से शहर पूर्व गोपाल कृष्ण, वार्ड क्रमांक 96 में आयोजित किया गया। फाउंडेशन के अध्यक्ष निलेश बनकर ने बताया कि आये हुए लोगों का ऑक्सीजन लेवल, ब्लड प्रेशर, शुगर,दांतो के जांच के अलावा ईसीजी जांच किया गया। इस शिविर का लाभ लगभग डेढ़ सौ से अधिक लोगों ने लिया,बी. शामराव ने बताया कि जरूरत मंद लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद उन्हें औषध भी दिया गया.शिविर को सफल बनाने के लिए उमेश वाघमारे,दीपक लोखंडे,दिवेश पगारे, अक्षय तोड़नकर,कुणाल वायल, रोहित बनकर,शरद बनकर ,किरण लांडे, सागर ,सुशांत खरात,दीपक कांबले,सनी बागुल के अलावा फाउंडेशन के अन्य पदाधिकारियों ने अथक प्रयास किया
रिपोर्टर