पडा़ना में दो गुटों में खूनी संघर्ष

पडाना ,सारंगपुर ।। पड़ाना, कस्बे के  तलेन रोड नानागोया स्थित मंसूरी समाज नूरानी मस्जिद सदर को लेकर के बामनिया एवं  बुढ़ाना अलग-अलग पंचायतों के लोगों द्वारा सदर अपने पक्ष में चुनने को लेकर हुई मीटिंग के दौरान दोनों पक्षों के लोगों मैं कहासुनी  दौरान गुरुवार की रात्रि मारपीट के चलते दोनों पक्षों के लोग हुए घायल इस दौरान 100 डायल सहित खबर लगते ही सारंगपुर एसडीओपी जोइस दास सारंगपुर थाना प्रभारी हाकम सिंह पवार चौकी प्रभारी मोती लाल यादव हेड कांस्टेबल कैलाश व्यास मय पुलिस बल के घटनास्थल पर पहुंचे एवं मौका मुआयना किया ।

क्या है मामला 
करीब 2 माह से पड़ाना मंसूरी समाज नूरानी मस्जिद सदर को लेकर मंसूरी समाज के बामनिया एवं बुढ़ाना  दोनों पंचायतों के लोगों द्वारा  अपने-अपने पक्ष में  सदर बनाने को लेकर  विवाद चल रहा था  तथा दोनों पक्षों के द्वारा विवाद के चलते सारंगपुर  थाने में करीब एक डेढ़ माह पहले नूरानी मस्जिद सदर के विवाद को लेकर आवेदन भी दिया गया था तथा पुलिस द्वारा समझाइश देते  सदर का चुनाव ना होने तक मंसूरी समाज नूरानी मस्जिद की जिम्मेदारी  अंसारी समाज शाही मस्जिद के सदर  को सौंपी गई थी जब तक दोनों पक्षों के लोग तालमेल बना ले इसी को लेकर के गुरुवार की शाम रात्रि 8:00 बजे कंडारा मोहल्ला स्थित जमातखाना मदरसे में मंसूरी समाज के बामनिया पंचायत एवं बुढ़ाना पंचायत  के लोगों द्वारा नूरानी मस्जिद के अंजुमन सदर के चुनने को लेकर बैठक आयोजित की जा रही थी इसी को लेकर के मंसूरी समाज के दोनों पक्षों में कहासुनी के दौरान विवाद हो गया जिसमें डंडे एवं पत्थर चल गए जिसमें दोनों पक्षों के करीब तीन-चार लोग चोट लगने के कारण घायल हो गए जिनको उपचार के लिए  सारंगपुर के सिविल अस्पताल ले जाया गया तथा वहां से गंभीर चोट लगने के कारण 2 व्यक्तियों रुस्तम खा मंसूरी एवं हकीम खां मंसूरी को शाजापुर शासकीय अस्पताल रेफर किया गया पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी गफूर खां मंसूरी की रिपोर्ट पर नईम मंसूरी साहेब मंसूरी जाकिर खा  रफीक खा मंसूरी सत्तार खां मंसूरी अब्बास खां मंसूरी रुस्तम खां मंसूरी हकीम खां मंसूरी तथा दूसरे पक्ष  के हकीम खां मंसूरी की रिपोर्ट पर इस्माइल खां मंसूरी यूनुस मंसूरी गफ्फार खां मंसूरी जाकिर खा जुबेर नन्नू मंसूरी शाकिर मंसूरी जाकिर मंसूरी  पर धारा 147 ,148 के अंतर्गत दोनों पक्षों के करीब 14 लोगों पर बलवे का क्रॉस केस प्रकरण दर्ज सारंगपुर पुलिस द्वारा कर मामला विवेचना में लिया है 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट