डॉ. मुसद्दिक़ पटेल को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित।

भिवंडी शहर 

भिवंडी की मशहूर संस्था आर्ट्स क्रिएटिव थिएटर(ACT) द्वारा दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं में विशेष योग्यता के साथ सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत करने हेतु पैंतीसवें पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन अनवर बुबेरे हाल,निजामपुरा भवंडी  स्थित किया गया। हर्ष का विषय यह है कि उक्त समारोह में भिवंडी की सब से पुरानी शैक्षिक संस्था कोंकन मुस्लिम एज्युकेशन सोसायटी आफ ठाणे डिस्ट्रिक्ट के सचिव डॉ मुसद्दिक़ बाकर पटेल को उनकी शैक्षिक,सामाजिक एवं चिकित्सीय सेवाओं के लिए"लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड" से सम्मानित किया गया। बता दें कि डॉ मुसद्दिक़ पटेल पूर्व 16 वर्षों से संस्था के सचिव पद की जिम्मेदारी सक्रीय रुप से संभाल रहे हैं ।इस खुशी के अवसर पर रईस हाई स्कूल एंड ज्यु कालेज के चेयरमैन शफी मुकरी,प्रधानाचार्य ज़ियाउर्रहमान अंसारी,उपप्रधानाचार्य अब्दुलअज़ीज़अंसारी,सहायक मुख्यध्यापक मुखलिस मदू,सुपरवाइज़र्स आमिर सिद्दीक़ी,महमूद बरकती,फीरोज़ुद्दीन शेख आदि समस्त स्टाफ ने डॉ मुसद्दिक पटेल साहब को बधाई दी है।            

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट