रक्षाबंधन, नारली पुर्णिमा के अवसर पर अखिल पद्माशाली द्वारा रथ उत्सव संपन्न।

भिवंडी शहर में पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी अखिल पद्माशाली समाज भिवंडी की ओर से मार्कंडेय महामुनी वैशभूष व हाथमाग तथा रथ उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस रथ उत्सव में संगमपाडा, कोंबडपाडा विभाग एक और दो, कासारआली, पद्मानगर, कामतघर सहित विविध क्षेत्रों से पालकी निकाली जाती है जो कासारआली स्थित मार्कंडेय मंदिर में पहुंचती है। मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद हाथमाग से निर्मित किए गए  वस्त्र को पद्माशाली समाज के बंधुओं में नीलामी की जाती है। इस वर्ष समाजसेवक व उद्योगपति नारायण मल्लया मच्छा (कामतघर) ने हाथमाग से निर्मित किए गए वस्त्रों की नीलामी को खरीदा।उक्त अवसर पर अखिल पद्माशाली समाज के सचिव राजू गाजेंगी,सह सचिव पशुनूरी सोम नरसय्या, उपाध्यक्ष उप्पल नागेश, कोषाध्यक्ष रमेश बोल्लू,शारदा एजुकेशन के अध्यक्ष कृष्ण गाजेंगी,एडवोकेट व्यंकटेश चिटिकेन, सहित अन्य पदाधिकारियों ने मिलकर नारायण मच्छा को पद्माशाली समाज के कुल दैवत के फोटो भेंटकर सत्कार किया। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट