मोहनिया अनुमंडल कोर्ट न्यायालय परिसर नहीं है सुरक्षित आए दिन तोड़े जा रहे कुर्सी टेबल।
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Nov 16, 2020
- 401 views
दुर्गावती से धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट
दुर्गावती ( कैमूर ) ।। मोहनिया अनुमंडल कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं की कुर्सी टेबल जब सुरक्षित नहीं है तो कोर्ट परिसर में अधिवक्ता कैसे सुरक्षित रह सकते हैं। मोहनिया न्यायालय कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं की कुर्सी टेबल आए दिन अराजक तत्वों के द्वारा तोड़े जा रहे हैं और सब कुछ जानते हुए भी शासन प्रशासन के लोग और वरीय पदाधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं जिसको लेकर अधिवक्ता संघ में काफी आक्रोश देखा जा रहा है मिली जानकारी के अनुसार मोहनिया अनुमंडल कोर्ट परिसर में अधिवक्ता सियाराम ने प्रतिदिन की भांति अपने कुर्सी टेबल को कोर्ट परिसर में सुरक्षित कर घर चले गए और जब सुबह न्यायालय परिसर में पहुंचे तो देखा कि कुर्सी टेबल कई टुकड़ों में बिखरे पड़े हुए हैं यह दृश्य देखकर आश्चर्यचकित हो गए और इसकी सूचना अपने अधिवक्ता संघ एवं शासन प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों को दिया है। और उक्त अधिवक्ता ने बताया कि इस तरह की घटना कई बार हो चुका है और सिर्फ मेरे साथ ही इस तरह की घटना क्यों घटित होती है हमारे कार्य को प्रभावित करने के लिए द्वेष दुराग्रह की भावना से ऐसा कार्य को अराजक तत्वों के द्वारा कराया जाता है यह घृणित कार्य बार बार किया गया है हालांकि इसकी सूचना स्थानीय एसडीएम को भी दे दिया गया है अब देखना यह है कि क्या ऐसी घटना को बार-बार असामाजिक तत्व के लोगों द्वारा अंजाम दिया जाता रहेगा या उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई भी होगी। अगर कार्रवाई नहीं होती है तो पूरा कैमूर जिला के अधिवक्ता संघ ने बाध्य एवं विवश होकर धरना पर बैठने को तैयार हैं।


रिपोर्टर