राम दहीन सिंह उर्फ मेंबर साहब दौड़ प्रतियोगिता में फाइनल विजेता को दिया गया रेंजर साईकील
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Dec 30, 2020
- 348 views
चैनपुर से सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट
चैनपुर (कैमूर)के राज्यकीय उच्च विद्दालय चिताढी निरंजनपुर के प्रांगड़ में चल रहे रामदहीन सिंह उर्फ मेंबर साहब दौड़ प्रतियोगिता मैं यूपी बिहार से आए लड़का एवं लड़की को अलग-अलग का बैच बनाकर दौड़ाया गया और दौड़ में आये लड़का एवं लड़कियों को पुरस्कृत करने आये मुख्य अतिथि श्री भोला नाथ सिंह प्रधान महासचिव राजद कैमूर के द्वारा इस आयोजन का शुभारंभ किया गया विशिष्ट अतिथि में आये जदयू नेता अक्षय कुमार सिंह भगवानपुर खीरी तथा मदुरना मुखिया प्रभु नारायण सिंह एवं संयोजक रमेश कुशवाहा अध्यक्षता राजेश सिंह कुशवाहा नंदन एवं मंच संचालन अधिवक्ता श्री वीरेंद्र सिंह यादव ग्राम सदौली (सेमरिया) के देखरेख में दौड़ का कार्यक्रम को कराया गया जिसमें प्रथम में लड़कों के बैच से प्रथम विजेता नीरज यादव चंदौली उत्तर प्रदेश को रेंजर साइकिल देकर सम्मानित किया गया तथा रेस में दूसरे नंबर के विजेता यशवंत यादव को भी साइकिल देकर सम्मानित किया गया तथा लड़कियों मे भी बाजी उत्तर प्रदेश की ही बेटी ने मार ले गई जिसका नाम सोनाली कुमारी बताया गया तथा दूसरे नंबर की रेस में बिहार की अंकिता कुमारी सहीत 25 लड़कों में ट्रैक सूट और 25 लड़कियों में ट्रैक सूट वितरण कराया गया जहां संपन्न कराने में आयोजन मंडल शिवकुमार यादव विकास कुमार यादव नंदना चंद्रजीत यादव होरिला मौर्य दिनेश लाल कमलेश यादव कौड़ियाचक गणेश यादव निरंजनपुर संजय यादव भूतपूर्व सैनिक रमेश चौरसिया जी की देखरेख में कार्यक्रम को हंसी खुशी से पुरस्कार को वितरण करा कर संपन्न किया गया


रिपोर्टर