देवीपुर सहित पैसारपुर में मना सरस्वती पूजा

रिपोर्टर विनय कुमार

देवीपुर ।। सावॅजनिक सरस्वती पूजा समिति की ओर से देवीपुर के पेसारपुर गांव  में सरस्वती पूजा हषोॅल्लास पूर्वक युवकों द्वारा मनाया जा रहा है।माता सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर वैदिक मंत्रोच्चार   के साथ फूल,विल्वपत्र,अरवा चावल,धूप दीप,सिंदुर,सिंगार सामग्री के साथ पुरोहित ने पूजा अर्चना की। वहीं हुसैनाबाद, भोजपुर, जमुआ,बंदगारी, काशीडीह, पहरीडीह,अमडीहा, भारतीडीह,गम्हरडीहा,रामूडीह,तिलजोरी, उसको महुआ टांड़,जीतजोरी,गिधैया,खम्हार मनियारपुर आदि जगहों में स्कूल और सावॅजनिक स्थलों में मां शारदे की पूजा अर्चना की जा रही है। मौके पर  आकाश कुमार सिंह,  नीलेश कुमार, सौरभ कुमार, धीरज कुमार, उमेश मंडल, सुमित कुमार सिंह, पिंटू कुमार  पेसारपुर के  जिला पार्षद भावी प्रत्याशी अजय कुमार रमानी राजपुरा , दीपक कुमार राउत , कुंदन कुमार रमानी, लखीराम हेमबरम,चंदन कुमार रमानी अभिनंदन कुमार  प्रेम टुडु सहित युवा मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट