एक दिवसीय पशु आरोग्य मेला

देवरिया ।। गौरीबाजार के ग्राम सभा कटाई में  केदार मिस्त्री के दरवाजे पर ,एक दिवसीय पंडित दीनदयाल उपध्याय पशु आरोग्य मेला का आयोजन पशु चिकित्सालय गौरीबाजार के तत्वावधान में किया गया ।  जिसमें पशु पालको को  पशुओं में होने वाले बीमारी व उससे बचाव के उपाय  और कब किस टीका का पशुओं के सुरक्षा के दृष्टि से टीकाकरण  कराने तथा निशुल्क दवा  मिनरल पाउडर आदि का वितरण किया गया ।

 पशु आरोग्य मेला का उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य मनसा निषाद व ग्राम प्रधान कटाई ने  गौ पुजन करने के बाद फीता काट कर  पशु मेले का आरम्भ किया गया । जिसमें पशुओं में होने वाले बीमारी व चिकित्सा  ,पशु केसीसी,व पशुओं के रखरखाव  आदि पर पशु डाक्टर प्राथमिक पशु चिकित्साधिकारी डा०संतोष श्रीवास्तव  विकास खण्ड बनकटा ,प्रा० पशु चि०अधिकारी डा० सतीश कुमार गौरीबाजार ,  पशु धन प्रसार अधिकारी नन्दलाल प्रसाद रामलक्षन , राम आशीष यादव सांडा,मुनीब कुमार बखरा, अनुचर रमाशंकर यादव, विनोद सिंह आदि ने पशु आरोग्य मेला को सफल बनाने मे सराहनीय सहयोग रहा ।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट