जन औषधि केंद्र गरीबो के लिए जीवनदायिनी

पिंडरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के निर्देश पर पूरे देश में मनाए जा रहे  जन औषधि सप्ताह के तहत मंगलवार को जनऔषधि केंद्र सिंधोरा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। डॉ  अनिल सिंह के नेतृत्व आयोजित शिविर में ब्लड प्रेशर, सुगर, टेम्परेचर व सामान्य बीमारियों की जांच हुई। शिविर के दौरान 135 महिला पुरुषों उपस्थित रहे। इस दौरान उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए चिकित्सक डॉ अनिल ने कहाकि जन औषधि केंद्रों पर 90 फीसदी दवाएं सस्ती मिलती है। इसका लाभ आम  जनता उठाये। यह आम व गरीब जनता के लिए जीवनदायिनी है। इस दौरान फ्री सेनेटरी पैड का वितरण किया गया। धन्यवाद डॉ पूनम सिंह व संचालन विनय सिंह ने किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट