BJP सांसद ने किया सुसाइड, दिल्ली आवास पर फंदे से लटकी मिली लाश
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Mar 17, 2021
- 259 views
दिल्ली ।। इस वक्त की बड़ी खबर दिल्ली से सामने आ रही है. बीजेपी के सांसद ने सुसाइड कर लिया है. भाजपा सांसद द्वारा ख़ुदकुशी किये जाने की खबर फैलने के बाद पार्टी में शोक की लहर है. दिल्ली में होने वाली भारतीय जनता पार्टी की संसदीय दल की बैठक को स्थगित कर दिया गया है.
हिमाचल प्रदेश के मंडी सीट से बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा की संदिग्ध हालात में मौत हुई है. इस घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि दिल्ली स्थित उनके आवास पर संदिग्ध हालत में उनकी लाश फंदे से लटकी मिली है. रामस्वरूप शर्मा की मौत के बाद बीजेपी खेमे में शोक की लहर है. पार्टी के तमाम नेता अपनी शोक संवेदना व्यक्त कर रहे हैं.
फिलहाल सांसद ने आत्महत्या क्यों की इस बात का खुलासा अभी नहीं सका है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, उन्हें सुबह तकरीबन 8.30 बजे सूचना मिली कि आरएमएल अस्पताल के पास गोमती अपार्टमेंट (एमपी फ्लैट) में बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा ने आत्महत्या कर ली है. मौके पर जब अधिकारी पहुंचे तो सांसद का शव फंदे से झूलता हुआ मिला. अभी आत्महत्या के पीछे की वजह साफ नहीं है. पुलिस जांच में जुट गई है.


रिपोर्टर