टाउन हाल आडीटोरियम में आयोजित हुआ मिशन.शक्ति के तहत कार्यक्रम

देवरिया ।। प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन द्वारा निर्धारित किये गये कार्यक्रमों के परिप्रेक्ष्य में आज मिशन शक्ति के अन्तर्गत महिला सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण, सेल्फ डिफेंस एवं एण्टी रोमियो स्क्वॉड आदि से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन जनपद के विभिन्न विकास खण्डों में सम्पन्न हुआ। टाउन हाल आडिटोरियम में भव्य एवं बृहद कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसके मुख्य अतिथि सदर विधायक डा सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ इस कार्यक्रम की शुरुआत की गयी।

इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के लाभार्थियों, स्वयं सहायता समूहों, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, कन्या सुमंगला योजना, मा. मुख्यमंत्री विवाह योजना के लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया है। सभी विकास खण्डों में लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र के साथ-साथ मिशन शक्ति में उत्कृष्ट विभागीय कार्य करने हेतु महिला कार्मिक को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया।

सदर विधायक श्री मणि ने कहा कि महिलाओं के उत्थान, स्वालम्बन, सुरक्षा एवं सम्मान के लिये अनेक कार्यक्रम सरकार द्वारा संचालित की गयी है। मिशन शक्ति कार्यक्रम संचालित कर महिलाओं को जागरुक करने एवं उन्हे स्वालम्बन की दिशा में आगे बढाये जाने का कार्य किया जा रहा है।

मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जी एन ने कहा कि प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूरे होने पर आज यह कार्यक्रम महिलाओं के सम्मान व सुरक्षा के लिये आयोजित किया गया है, ताकि वे संचालित योजनाओं की जानकारी कर सके और उसका लाभ उठा सके।

इस अवसर पर वन स्टॉप सेन्टर की मनोवैज्ञानिक श्रीमती मीनू जायसवाल व केस वर्कर श्रीमती पूजा सिंह को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुमित यादव द्वारा सम्मानित किया गया इसी क्रम में अन्य विभागों से मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को भी सम्मानित किया गया है। वहीं स्वयं सहायता समूह मनरेगा, सखी समूहों एवं प्रेरणा दिवस में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया गया।

इस अवसर पर सीएमओ डा आलोक पाण्डेय, डीपीआरओ आनंद प्रकाश, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार, डीपीओ कृष्णकान्त राय सहित अन्य विभागो के जुडे अधिकारी व कर्मचारी गण, आंगनवाडी कार्यकर्ती, स्वयं सहायता समूह की महिलायें, वन स्टाप सेन्टर की कर्मी गण आदि प्रमुख रुप से उपस्थित रहे। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट