पायल आशा फाउंडेशन के तत्वावधान में 21नवविवाहित कन्याओं का सामुहिक विदाई सम्मान समारोह
- Hindi Samaachar
- Mar 27, 2021
- 432 views
जमुई ।। चकाई प्रखण्ड के अंतर्गत चकाई स्थित अम्बेडकर भवन मे आशा पायल फाउंडेशन के तत्वाधान में 21नवविवाहिक कन्याओं का सामूहिक विदाई सम्मान समारोह का किया गया आयोजन ।जिनकी अध्यक्षता कर रहे भाजपा नेता शालिग्राम पाण्डेय के द्वारा सभा को सम्बोधित किया ।ओर सभा मे मुख्य अतिथि वितीय विज्ञान एवं प्रावेधकी मंत्री सुमित कुमार सिंह के द्वारा 21 नवविवाहित कन्याओ के बीच चादर ,तकीया,तोसक एवं अन्य सामग्री का वितरण भी किया।सभा मे उपस्थित आशा पायल फाउण्डेशन के अध्यक्ष सुलेखा कुमारी,सचिव राकेश कुमार निराला,कोषाध्यक्ष योगेन्द्र कमार मोदी,अरविन्द भारती,विमल कुमार,मुकेश कुमार ,गोविन्द चोधरी,राजीव रंजन पाण्डेय,नरेश ताती ,प्रखण्ड उपप्रमुख अमित कुमार के अलावा सैकडो़ समर्थक उपस्थित थे।


रिपोर्टर