सेवापुरी स्वास्थ्य केंद्र पर लगा कोरोना वायरस का टीका

सेवापुरी ।। सेवापुरी स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोनावायरस का लगा टीका कोरोनावायरस एक विशाल महामारी बन कर उभरा हुआ है, जो पूरे देश ही नहीं पूरे विदेशों में अपना कोहराम मचा चुका है वहीं वाराणसी सेवापुरी के स्वास्थ्य केंद्र पर 30 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया जहां 100 लोगों को कोरोनावायरस लगाने का लक्ष्य रखा गया था। इस समय कुछ लोग कोरोनावायरस के डर से तथा कुछ लोग गेहूं की कटाई की वजह से टीका लगवाने नहीं आ रहे हैं ‌।

वाराणसी सेवापुरी स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोनावायरस का टीका लगवाने पहुंचे जयप्रकाश सिंह ने बताया कि मैं पिछले 1 घंटे से टीका लगवाने स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचा हूं मगर व्यक्ति की कमी होने के कारण टीका जल्दी नहीं लग रही है। जयप्रकाश सिंह ने बताया कि एक साथ जब 10 लोग होंगे तभी टीका लगेगा। सेवापुरी स्वास्थ्य केंद्र के, डॉ भुवन सिंह ने बताया कि एक वायल में 10 डोज होती है जब तक 10 लोग नहीं जुटेंगे तब तक टीका नहीं लगाया जा सकता डॉ भुवन ने बताया कि अगर दो या तीन व्यक्ति आते हैं तो और डोज खराब हो जाएंगी कोरोना की डोज को 4 घंटे के बाद नहीं लगाया जा सकता है वहीं डॉक्टर ने बताया कि 1 मई से 18 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों को टीका लगाने का कार्य प्रारंभ होगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट