कोविड मेडिकल किट तैयार: कोरोना के शुरूआती लक्षण से बचाव की सभी जरूरी दवाईयों का मेडिकल स्टोर से वितरण शुरू

वाराणसी ।। वाराणसी में कोरोना के शुरूआती लक्षण आने पर लोगों को समय से ज़रूरी दवाइयां मिल सकें। इसके लिए जिला प्रशासन के फ़ैसले के बाद मेडिकल स्टोर पर कोविड मेडिकल किट तैयार होने लगी है।  रविवार को केमिस्ट एंड  ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन और जिलाधिकारी के साथ बैठक में फैसले के बाद सोमवार से इसका वितरण शुरू हो गया।  कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच बहुत सारे लोग सर्दी खांसी जुकाम आदि शुरूआती लक्षण होने पर ही परेशान हो जा रहे हैं।  डाक्टरों के मुताबिक अगर समय से ज़रूरी दवाइयां शुरू हो जाय तो संक्रमण का खतरा बढ़ने से टाला जा सकता है।  केमिस्ट ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज खन्ना ने बताया कि जिला प्रशासन के फ़ैसले के बाद शुरू में 40 मेडिकल स्टोर पर मेडिकल किट तैयार हो गयीं हैं।  सदस्यों की ओर से नियमानुसार दवा लेने आने वालों को उसे खाने की विधि भी बतायीं जा रही है।  बहुत जल्द ही 20 मेडिकल स्टोर पर और भी मेडिकल किट की व्यवस्था कर दी जाएगी। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट