UP पंचायत चुनाव: अंतिम चरण के लिए वोटिंग शुरू, 17 जिलों में हो रहा मतदान

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के आखिरी चरण के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. पंचायत चुनाव के इस चौथे चरण में कुल 17 जिलों में वोट डाले जा रहे हैं.सुबह 7 बजे से ही मतदान केंद्रों पर लोगों की कतार दिखने लगी. इस चरण में कुल 2.98 करोड़ वोटर अपने मत का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस चरण में अंबेडकरनगर, अलीगढ़, कुशीनगर, कौशांबी, गाजीपुर, फर्रुखाबाद, बुलंदशहर, बस्ती, बहराइच, मऊ, मथुरा, शाहजहांपुर, हापुड़, संभल, सीतापुर, सौनभद्र में मतदान हो रहा है. पंचायत चुनाव में 15 अप्रैल, 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को तीन चरणों का मतदान हो गया है. आज चौथा चरण है और 2 मई को नतीजे घोषित किए जाने हैं.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट