इलाज में देरी पर भड़के तीमारदार, कर दी फार्मासिस्ट की पिटाई, गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

अमानीगंज, अयोध्या ।। खण्डासा थाना क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खण्डासा में इलाज में देरी किये जाने पर फार्मासिस्ट की तीमारदारों द्वारा पिटाई किये जाने, पंजीकरण रजिस्टर फाड़ने व जातिसूचक गाली दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है। खंडासा पुलिस ने फार्मासिस्ट की तहरीर पर तीमारदार दिलीप शुक्ला व उनके अज्ञात साथियों पर मुकदमा पंजीकृत किया है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के फार्मासिस्ट वीरेंद्र कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि 7 मई को शाम लगभग 8:00 बजे विपक्षी अस्पताल आये और बिना पंजीकरण के ही अपने रोगी का इलाज करने का दबाव बनाने लगे मना करने पर जातिसूचक भद्दी भद्दी गालियां देते हुए मारा पीटा और अस्पताल का पंजीकरण रजिस्टर फाड़ दिया। फार्मासिस्ट की तहरीर पर खंडासा पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा, गाली गलौज, तोड़फोड़ एससी एसटी एवं चिकित्सकीय हिंसा एवं नुकसानी अधिनियम के तहत संदीप व उनके अज्ञात साथियों पर मुकदमा पंजीकृत किया है। खड़ासा थाने के एसएसआई राम प्रकाश त्रिपाठी ने मुकदमा पंजीकृत किए जाने की पुष्टि की है।

उधर आरोपी दिलीप शुक्ला का कहना है कि उनका 10 वर्षीय भतीजा शिवम शुक्ला पेड़ से गिरकर बेहोश हो गया था जिसके इलाज के लिए उसे लेकर अस्पताल गया था मौके पर कोई चिकित्सक मौजूद नहीं था काफी देर तक इलाज न शुरू होने पर फार्मासिस्ट से कहासुनी हुई थी किसी प्रकार कोई मारपीट नहीं हुई है फर्जी तरीके से मुकदमे में फंसाया जा रहा है जबकि गंभीर रूप से घायल भतीजे का इलाज मेडिकल कॉलेज लखनऊ में चल रहा है और स्थिति गंभीर बनी हुई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट