45 + को वैक्सीनेशन को लेकर बीडीओ ने उठाया बड़ा कदम

ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए समाजिक कार्यकर्ता के साथ बीडीओ करेंगे बैठक 

 चांद (कैमूर)।।  45+ को वैक्सीनेशन करने को लेकर स्वास्थ्य कर्मीयो एवं प्रशासनिक अधिकारियों के पसीने छूट रहे हैं। बीडीओ के द्वारा लगातार बैठक करने के बाद भी वैक्सीनेशन की संख्या में बढोतरी नहीं हो पा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अभीतक  45+ के पहली डोज 3450 एवं दुसरा डोज 970 वैक्सीन लगाया गया है। लोगों 45 + बीडीओ ने स्वास्थ्य कर्मी आशा सेविका जिविका किसान सलाहकार आवास सहायक नीजी चिकित्सक आदि के साथ लगातार बैठक कर 45+ वैक्सीनेशन बढाने का आग्रह किया। सब प्रयास के बाद भी वैक्सीनेशन में बढोतरी नहीं देखी जा रही है। ग्रामीण स्तरों पर वैक्सीनेशन को लेकर फैली भ्रांतियां दूर करने के लिए बीडीओ ने बडा़ कदम उठाया है। बीडीओ ने वैक्सीनेशन से दूरी बढाने वाले समाज के साथ बैठक करने की रणनीति पर प्रयास तेज कर दिया है। बीडीओ रवि रंजन ने कहा वैक्सीनेशन के लिए बंचित समाज को जोड़ने के लिए समाजिक कार्यकर्ता एवं प्रभावशाली लोगों के साथ  सोमवार को बैठक करेगें। बैठक में बीडीओ रवि रंजन के द्वारा  कोरोना वैक्सीन को लेकर मानव में जो गलतफहमियां है उसे दूर करने का आग्रह किया जायेगा। बैठक में समाजिक कार्यकर्ता एवं प्रभावशाली लोगों को मानव जीवन बचाने के लिए वैक्सीनेशन को बढाने के लिए मदद की अपील बीडीओ के द्वारा की जा सकती है। बीडीओ ने कहा कोरोना संक्रमण के तीसरे लहर को केवल वैक्सीन ही रोक सकती है। बीडीओ के द्वारा वैक्सीनेशन को बढाने के लिए सरकारी कर्मीयों को छोड़कर ग्रामीणों के सीधा संवाद स्थापित करने का प्रयास काबिलेतारीफ है। महेंद्र राम गाँव ईंचाव  नथुनी पासवान  गाँव दिवाने योगेंद्र राम बसहा सुहैल अंसारी कुड्डी मुमताज अंसारी लोहदन  आदि ने बताया बीडीओ के साथ सोमवार के बैठक की सूचना मिली है। बीडीओ के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के साथ बैठक सफल हो जाती है तो वैक्सीनेशन में उफान आ सकता है। प्रमुख अनिल सिंह मुखिया अमरनाथ पासवान महेंद्र सिंह बीडीसी दिनेश बिंद आदि ने वैक्सीनेशन को लेकर बीडीओ के प्रयास की सराहना की।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट