रास्ता के विवाद को लेकर जमकर चले दो पक्षों में लाठी महिला अध्यापक की मौत

वाराणसी ।। बनारस मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के कन्दवा में मंगलवार की सुबह प्रजापति बस्ती में रास्ते के विवाद को लेकर जमकर लाठी डंडे व ईट चलें जिसमे 1 महिला प्रियंका प्रजापति 35 वर्ष की मौत हो गयी व आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना पाकर मंडुवाडीह थाना प्रभारी परशुराम त्रिपाठी मय फोर्स पहुँचे साथ ही काशी जोन के डी सी पी अमित कुमार भी मौके पर पहुँच गए।

जानकारी के अनुसार दिनेश प्रजापति जो बी एच यू में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत हैं  इनके परिवार का रास्ते के विवाद को लेकर पड़ोसी पट्टीदार से पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था दिनेश ने आरोप लगाया कि मंगलवार की सुबह 7:30 पर पड़ोसी दीपक प्रजापति, राजेन्द्र प्रजापति व रवि प्रजापति समेत लगभग 6 अज्ञात लोग आएं और मेरे परिवार पर लाठी डंडों से हमला कर दिया और वहां से भाग निकले हमले में मनोज प्रजापति, कल्लू प्रजापति, चिंटू प्रजापति, दिनेश प्रजापति ,माया प्रजापति घायल हो गए और दिनेश की पत्नी प्रियंका प्रजापति जो  प्राइमरी स्कूल की अध्यापिका हैं गंभीर रूप से घायल हो गयी मौके पर उपस्थित परिजन प्रियंका को लेकर ट्रामा सेंटर गये जहां डॉक्टरों ने प्रियंका को मृत घोषित कर दिया यह सुनते ही पूरे परिवार ने कोहराम मच गया। मृतका प्रियंका के एक पुत्री खुशी 6 वर्ष व लड़का हिमांशु 4 वर्ष हैं। मौके से पुलिस ने 2 लाठी, 1 लोहे की पाइप,ईंट व खून से सना गमछा बरामद किया है। मौके पर पहुँचे काशी जोन के डी सी पी अमित कुमार ने बताया की मामले की जांच की जा रही और हमला करने वाले आरोपियों की तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही। क्षेत्र में व्याप्त तनाव को देखते हुए थाना प्रभारी मंडुवाडीह परशुराम त्रिपाठी ने वहां पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट