1 जून 2021 से जनपद भदोही में 18 से 44 आयु वर्ग के नागरिकों का टीकाकरण किया जाएगा

भदोही ।। जनपद  में जिलाधिकारी महोदया आर्यका अखौरी के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने बताया कि 1 जून 2021 से जनपद भदोही में 18 से 44 आयु वर्ग के नागरिकों का टीकाकरण किया जाएगा जिसके लिए cowin.gov.in पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। बिना पंजीकरण के टीका नहीं लगेगा। दिव्यांग, श्रमिक, ग्रामीण, जन सेवा केंद्र से सहयोग लेकर टीका हेतु पंजीकरण कराएं। प्रत्येक रविवार को प्रातः 10:00 बजे, सोमवार से शनिवार के लिए कोविड वैक्सीनेशन केंद्र में स्लॉट बुक करने के लिए खोला आएगा, जिसमें पंजीकृत नागरिक अपनी सुविधानुसार स्लॉट बुक कराये। दिनांक 1 जून 2021 मंगलवार से दिनांक 5 जून शनिवार को निम्न कोविड वैक्सीनेशन केंद्र पर टीकाकरण होगा। 1-( सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज),2-( सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदोही),3-( सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुरियावा),4-( अर्बन नई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नई बाजार),5-( सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डीघ ),6-( सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओराई),7-( अभिभावक स्पेशल कोविड टीकाकरण केंद्र),a- (महाराजा चेत सिंह हॉस्पिटल), b-( महाराजा बलवंत सिंह हॉस्पिटल) केवल उन अभिभावक के लिए है जिनके बच्चे 12 वर्ष से कम उम्र के हैंcowin.gov.in पर पंजीकरण करा सकते हैं। टीकाकरण के समय बच्चे के उम्र का प्रमाण पत्र देना अनिवार्य है।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट