रिंग रोड फ्रेज दो का कार्य प्रगति पर किसानों का मुआवजा अधूरा

वाराणसी ।। बनारस एडीएम प्रशासन के आदेशों को कानूगो और एन एच आई ठेंगे पर रखता है। 3 माह बीत गया। लेकिन उनके आदेशों का कोई असर ही नहीं दिखा हैरान करने वाली बात है जब एडीएम प्रशासन वाराणसी के आदेशों का यह  हाल है तो किसानों के साथ कैसे पेश होते होंगे कानूनगो ऐसे ही कर्मचारी अन्य  अधिकारियों को धूमिल कर रहे हैं। हरहुआ कोईराजपुर रिंग रोड फ्रेज दो का कार्य प्रगति से चल रहा है जिसका कार्य पूर्ण होने वाला है लेकिन किसानों का मुआवजा आधा अधूरा दर-दर की ठोकरें खा रहे किसान मुआवजा के लिए बताया जाता है कि रिंग रोड फ्रेज दो मे दोबारा भूमि अधिक अधिग्रहण  हुआ है जिसका मुआवजा  किसानों को नहीं मिला । तो किसानों ने मुआवजा के लिए वाराणसी एडीएम प्रशासन से  गुहार लगाएं तो एडीएम प्रशासन ने एनएचआई और कानूनगो को आदेश  दिया था। कि एक माह के भीतर किसानों का अधिक अधिग्रहण भूमि का नापी कर के किसानों का मुआवजा दिया जाए । लेकिन कानूनगो और एनएचआई वाले ने एडीएम प्रशासन के बातों को अनसुना कर दिया ।कई महीने बीत गए लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। जब मुआवजा के लिए किसानों ने कानूनगो से पूछा तो कानूनगो केवल टालमटोल कर रहे हैं। जब कानूनगो एडीएम प्रशासन की बातों को अनसुना कर दिया।तो किसानों की क्या हाल होगी। ऐसे ही कर्मचारी अपने ही अधिकारियों के बातों को अनसुना कर रहे हैं तो आम जनता  का क्या हाल होगा। किसानों की चिंता दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है क्योंकि दिन प्रतिदिन रिंग रोड का कार्य प्रगति पर चल रहा है लेकिन किसानों का मुआवजा का  कोई आस दिखाई नहीं दे रही। पीड़ित किसान सुक्खू यादव व अमरनाथ यादव ने कहा कि यदि हमारा मुआवजा नहीं मिला तो हम सब रिंग रोड का कार्य को रोक कर धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट