भिवंडी में 960 कप सिरप सहित मॅफडिन (एमडी) नामक मादक पदार्थ जब्त

भिवंडी।। भिवंडी में अवैध रूप से नशीले पदार्थों की बिक्री होने के कारण युवा वर्ग नशे के लत से शिकार हो रहे है.जिस पर अंकुश लगाने तथा युवा पीढ़ी को नशे की लत से बचाने के लिए भिवंडी पुलिस ने अनेकों बार जागरूकता अभियान सहित नशीले पदार्थों की बिक्री करने वालो के खिलाफ कठोर कार्रवाई किया है.इसी क्रम में शांतिनगर पुलिस नशे में उपयोग की जाने वाले कप सिरप सहित मॅफेड्राॅन ( एमडी) की बड़ी खेप को जब्त कर इस काला कारोबार में लिप्त दो लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है।

मिली जानकारी के अनुसार भिवंडी में नशाखोरों द्वारा खांसी में इस्तेमाल होने वाला कप सिरप व एमडी गोलियाँ का सेवन भारी मात्रा में किया जा रहा है.जिसके कारण इस लत के शिकार युवक विभिन्न प्रकार के आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है।
       
एक गुप्त सूचनादार द्वारा शांतिनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शितल राउत को सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति कप सिरप तथा नशे की गोलियाँ बेचने के लिए आ रहे है.जिसकी जानकारी उन्होंने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को देते हुए इन‌ पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस निरीक्षक ( गुन्हे) नितीन पाटिल के नेतृत्व में पुलिस उप निरीक्षक रवींद्र पाटिल,निलेश जाधव, सहायक पुलिस उप निरीक्षक भोला शेलेके, पुलिस हवलदार रवींद्र चौधरी,पुलिस नाईक सुशील इथापे,रिजवान सैय्यद,तुषार वडे,प्रसाद काकड, पुलिस सिपाही किरण मोहिते,दीपक सानप,अमोल इंगले,किरण जाधव ,रवि पाटिल,श्रीकांत पाटिल आदि पुलिस बल के साथ खंडूपाडा परिसर स्थित बाबा होटल के पास नाकाबंदी कर संदिग्ध व्यक्ति अशरफ इजाज अहमद अन्सारी को गिरफ्तार कर उसकी तलाशी ली.तलाशी के दौरान उसके बैग से 240 - Phencyrex कफ सिरप के बाटल व Acan - 1 नामक बटन गोली के पैकेट बरामद हुई.आरोपी से कड़ी पूछताछ के दरमियान उसके पास से कुल 960 बोतल कप सिरप बरामद किया गया।
   
एक दूसरी घटना में भादवड पोगांव पाइप लाइन मार्ग से मॅफड्रिन ( एमडी) की खेप ले जा रहे व्यक्ति की सूचना मिली थी. शांतिनगर पुलिस ने जाल बिछाकर ‌ संदिग्ध व्यक्ति मोहम्मद अली इरशाद अली कुरेशी निवासी ठाणे (वर्तकनगर ) को‌ गिरफ्तार कर उसके पास से 36 हजार रुपये कीमत के 18 ग्राम मॅफड्रिन नामक मादक पदार्थ जब्त कर लिया है. शांतिनगर पुलिस ने दोनों कार्रवाई में कुल 06 लाख 44 हजार रुपये कीमत के मुद्देमाल जब्त किया है.बतादें कि यह संपूर्ण कार्रवाई पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण, सहायक पुलिस आयुक्त प्रशांत ढोले, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शितल राउत, पुलिस निरीक्षक किरणकुमार काबाडी के मार्गदर्शन में किया गया तथा दोनों आरोपियों को‌ गिरफ्तार कर कोर्ट में हाजिर करने की प्रकिया शुरू की गयी है. इस प्रकार की जानकारी एक पत्रकार परिषद के दरमियान भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण ने दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट