सड़क चौड़ीकरण का काम अधूरा होने के कारण कंटेनर पलटा

भिवंडी।। शहर तथा ग्रामीण परिसर में कल मध्यरात्रि रात्रि से मूसलाधार बारिश हो रही है जिसके कारण जगह जगह जल जमाव हुआ है.वही पर शहर तथा ग्रामीण परिसर में शुरू सड़क चौड़ीकरण तथा कंक्रीटी करण दोनों राहगीरों सहित वाहन चालकों के लिए जानलेवा साबित हो रहे है। बतादें कि भिवंडी - वाडा रोड़ के नदीनाका परिसर में सड़क कंक्रीटी करण का काम शुरू है.किन्तु ठेकेदार की लापरवाही के कारण सड़क का काम अधूरा पड़ा हुआ है.जिसके कारण इस सड़क पर पानी भरने पर सड़क का काम कहां पर अधूरा है इसकी जानकारी दूसरे राज्यों से आ रहे वाहन चालकों को नहीं रहती है. इसी सड़क पर कल रात सड़क के अधूरे काम के कारण एक कंटेनर सड़क पर पलट गया.भिवंडी - वाडा सड़क मार्ग पर नदीनाका शेलार में सड़क कंक्रीट करण का काम अधूरा है.वही पर ठेकेदार ने वाहन चालकों के सुरक्षा तथा मार्गदर्शन के लिए बोर्ड अथवा सुरक्षा के लिए किसी प्रकार साधन उपलब्ध नहीं किया है.यही नहीं इस अधूरे काम पर सुरक्षा रक्षक भी तैनात नहीं किया है.इसी सड़क मार्ग से दिल्ली राज्य स्थित नेसले कंपनी के खाद्य पदार्थ,दूध पाउडर आदि सामग्री लेकर भिवंडी के गोदाम में आ रहा था.किन्तु नदीनाका शेलार में सड़क का काम अधूरा होने के कारण दुर्घटना घटित हो गयी.किन्तु इस दुर्घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. लगातार हो रहे दुर्घटना के कारण स्‍थानीय नागरिकों ने सार्वजनिक बांधकाम विभाग व ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट