मूसलाधार बारिश के कारण इमारत के बालकनी का छज्जा गिरा

भिवंडी।। शहर मेें मध्यरात्रि से शुरू हुई मूसलाधार बारिश से प्रभाग समिति क्रमांक 01 अंर्तगत दो मंजिला जर्जर इमारत की बालकनी गिरने की घटना घटित हुई है.संयोगवश इस दुर्घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं घटित हुई है। मिली जानकारी के अनुसार प्रभाग समिति क्रमांक एक अंर्तगत बेतालपाडा के पुराने मकान नंबर 157 को मनपा प्रशासन ने अति धोखादायक ( जर्जर) घोषित किया है. इसके साथ ही प्रभाग समिति क्रमांक एक के प्रभारी सहायक आयुक्त दिलीप खाने व बीट निरीक्षक विराज भोईर ने इस इमारत को कुछ दिनों पहले ही बिजली तथा पानी कनेक्शन को खंडित कर मनुष्य विहीन करवाया था। जिसका आज सुबह बुधवार साढ़े दस बजे के दरमियान तेज बारिश के कारण बालकनी की छत गिर गयी.परंतु संयोगवश इमारत निर्मनुष्य होने के कारण किसी प्रकार की जनहनि नहीं हुई.उक्त दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रभारी सहायक आयुक्त दिलीप खाने व बीट निरीक्षक विराज भोईर आपत्ति व्यवस्थापन विभाग को जानकारी देते हुए घटना स्थल पर पहुँचे और आपत्ति व्यवस्थापन विभाग के कामगारों की मदद से इमारत का मलबा हटाया गया.इस संबंध में प्रभारी सहायक आयुक्त दिलीप खाने ने बताया कि उक्त इमारत को‌ तोड़ने के लिए ठेकेदार नियुक्त किया गया है बहुत जल्द ही इस जर्जर इमारत को निष्कासित कर दिया जायेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट