ढहाया नवनिर्माण, प्रधान प्रतिनिधि समेत अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज

मिल्कीपुर, अयोध्या ।। इनायत नगर थाने से चंद कदम दूरीपर  स्थित खाते की भूमि पर निर्माण करा रहे खातेदार के नवनिर्माण को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने अपने साथियों के साथ मिलकर ढहा दिया ,घटना के बाद प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार ने पीड़ित खातेदार की तहरीर पर आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक इनायत नगर थाना क्षेत्र के राजस्व गांव इनायत नगर स्थित गाटा संख्या 1348 देव प्रसाद पुत्र हौसला प्रसाद के नाम दर्जहै खातेदार का आरोपी है की उसके द्वारा मकान निर्माण किए जाने हेतु पहले से पक्की ईंटों की नींव बनाई गई थी। बृहस्पतिवार को खातेदार देव प्रसाद अपने पूर्व में निर्मित कराए गए नींव के ऊपर दिवाल निर्माण करा रहा था कि उनके गांव के प्रधान प्रतिनिधि भारत राम, विजय बहादुर, मुरलीधर, अंकित, आदित्य और भारतराम का बेटा मौके पर पहुंच गए थे उन्होंने उनके निर्मित कराए गए दीवार को ढहा दिया और बिल्डिंग मैटेरियल को भी बिखेर कर नष्ट कर दिया। पीड़ित खातेदार की तहरीर पर प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार ने आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध धारा 147, 504, 427, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।प्रधान और उनके साथियों के द्वारा की गई गुंडई क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट