पीडब्ल्यूडी की बारिश ने खोली पोल,बाजार पानी में तब्दील

वाराणसी/पिंडरा ।। स्थानीय तहसील क्षेत्र के पिंडरा बाजार,मिराशाह,फूलपुर बाजार में बारिश ने पीडब्ल्यूडी की खुली पोल। बताते चलें कि हाल ही में पीडब्ल्यूडी द्वारा वाराणसी लखनऊ NH56 पुरानी मार्ग को बनाया गया लेकिन कुछ ही दिनों बाद रोड की हालत खराब हो गई।इस मार्ग पे लोग पानी में आने जाने को मजबूर है सबसे खास बात तो यह है को लोग इसी ग्राम सभा में तहसील भी बना है अधिकारियों का आना जाना इसी रास्ते से होता है लेकिन साहब का ध्यान इस वो आकर्षित नही होता है क्योंकि साहब बन्द कार में आते है और चले जाते है सबसे ज्यादा दिक्कत तो आम जन मानस को होती है।जबकि इस रोड से वीवीआईपी का भी आना जाना होता है लेकिन इसका सुद लेने वाला कोई नहीं है।

सत्ता बदली निजाम बदला नहीं बदला तो आला अधिकारियों काम।प्रदेश सरकार रोड को लेकर शख्त है सूबे के मुखिया का शख्त आदेश है कि रोड कार्य में किसी प्रकार की हिला हवाली नही चलेगी,इसके बावजूद भी पीडब्ल्यूडी रोड लापरवाही कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट