जौनपुर जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर अब तक कौन हुआ चेयर मैन

 जौनपुर। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए रणभेरी बज चुकी है। निर्वाचन आयोग ने नामाकंन की तरीख 26 जून और मतदान और मतगणना तीन जुलाई को होना मुकर्रर किया है। सपा ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती यादव की बहू निशी यादव को मैदान में उतारा है तो उधर पूर्व सांसद बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला धनंजय सिंह निर्दलीय मैदान में ताल ठोक रही है, भाजपा अभी मजबूत और टिकाऊ उम्मीद्वार की तलास में है। जिला पंचायत अध्यक्षो का इतिहास बताता है कि इस पद पर राजा-रंक और नौकरशाह इस कुर्सी पर आसीन हो चुके है। इस सीट पर रामलगन सिंह ने हैट्रिक लगायी है तो वही पहली महिला अध्यक्ष बनने का गौरव प्राप्त हुआ था श्रीमती कमला सिंह को। उनके बाद प्रभावती पाल, कलावती यादव,अनिता सिध्दार्थ और शारदा दिनेश चैधरी महिला चेयर मैन बनी। इस बार जिला पंचायत अध्यक्ष पद अनारक्षित महिलाओं के लिए सुरक्षित रखा गया है। 



रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट