जौनपुर में नकली दवा मिलने से मचा हड़कम्प

भदोही/जौनपुर ।। मेडिकल स्टोर्स संचालकों व नकली दवा के सौदागरों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने वाले ड्रग इंस्पेक्टर के पद कर कार्यरत रहते हुए अमित कुमार बंसल ने अपने  सर्विस काल मे प्रदेश में सर्वाधिक मुकदमें दायर कर प्रदेश में रिकार्ड कायम किये है कोरोना काल मे भी कुछ दवा विक्रेताओं नकली दवा बेचने से बाज नही आ रहे है महाराजगंज जौनपुर के एक बड़े दवा विक्रेता सूरज मेडिकल स्टोर्स की दुकान से औषधि निरीक्षक अमित कुमार  बंसल द्वारा नकली दवा HCEF-A Z  cefixime Azithromicin के नमूने लिए है यह दवा पूर्णतया नकली है क्योंकि इस प्रकार की दवाओं को भदोही व जौनपुर में पकड़कर कई मुकदमें दवा दुकानदारों के खिलाफ वाद दायर किये जा चुके है इस दवा के निर्माता फर्म अस्तित्व में नही है फर्जी निर्माताओं के नाम प्रिंटकर बिना बिल नकली दवा का ब्यापार किया जा रहा है अन्य प्रकरण में मुख्यमंत्री पोर्टल पर नशीली दवाओं के ब्यापार करने की शिकायत के दृष्टिगत दुकानदार के मौके से फरार होने के कारण दुकान को मौके पर सील किया गया फर्म अहमद मेडिकल स्टोर्स बसरही बाजार सुजानगंज जौनपुर सील करने की सूचना तथा चाभियां थाना सुजानगंज में जमा करायी गयी है अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।

प्रमुख सचिव खाद्य सुरक्षा औषधि  प्रशासन द्वारा जनपद भदोही तथा जौनपुर में नकली दवाओं के मामलों में किये गये सर्वाधिक वादों की दायर किये जाने पर प्रदेश में प्रशंसा की गयी तथा अमित बंसल भदोही को विशेष प्रविष्टि तथा प्रशस्ति पत्र निर्गत किये जाने हेतु प्रमुख सचिव खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश शासन  औषधि नियंत्रण उत्तर-प्रदेश को आदेश जारी किये गये है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट