जौनपुर । विधायक प्रतिनिधि लाल प्रताप सिंह के ऊपर जानलेवा हमला करने के उद्देश्य से दबंग बदमाश पहुँचे घर पर। ग्रामीणों ने खदेड़ा
- अच्छेलाल राजभर, संवाददाता जौनपुर
- Jul 08, 2021
- 588 views
जौनपुर ।। विधानसभा केराकत के विधायक दिनेश चौधरी के प्रतिनिधि रेहटी,जलालपुर निवासी लाल प्रताप सिंह के घर पर रात्रि करीब 10:30 बजे दर्जनभर गाड़ियों से पहुंचे हथियार लैस बदमाश जिसमे प्रमुख रूप से कुख्यात शिक्षा माफिया के नाम से विख्यात,कई थानों का हिस्ट्रीशीटर,लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में कई बार जेल की हवा खा चुका बेदी राम उसके दो पुत्र और उसके दो दर्जन से अधिक माफ़िया प्रवीत्ती क़े समर्थक जानलेवा हमला करने के उद्देश्य से घर पर पहुंचे।
वहां पर विधायक प्रतिनिधि के बरामदे में ब्लाक प्रमुख चुनाव में नामांकन संबंधी कर रहे चर्चा की वजह से दरवाजे पर सोए उनके भाई विमल सिंह से हाथापाई करने लगे,इतने में शोर हंगामा सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हुए। ग्रामीणों के मन में पहले से ही इस गुट के प्रति काफी गुस्सा और खुन्नस थी क्योंकि बेदी गुट क़े कब्जे में कई क्षेत्र पंचायत सदस्य होने की सूचना लोगों के पास है यह सब मामला ब्लॉक प्रमुख पद क़े चुनाव के लिए किया जा रहा है।
ग्रामीणों को ईकट्ठा होता देख बदमाश वहां से निकलने की फिराक में अपनी गाड़ियों को बैक करने लगे। गुस्साए ग्रामीणों ने लोगों को पीटना खदेरना शुरू किया मौके पर खड़ी वाहनों को तोड़ना शुरू किया। 15 से अधिक बदमाश भाग निकले जिसमें 3 ग्रामीणों के हत्थे चढ़े ग्रामीणों की पीटाई से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है।
मौके पर पहुंचे सीओ केराकत शुभम तोदी ने घटनाक्रम की जाँच करने का निर्देश थाना अध्यक्ष जलालपुर को दिया है।
परंतु एक सवाल लोगों के मन में यह है कि इस योगीराज के सुशासन में इतने बड़े अपराधी प्रवृत्ति के लोग जिनमे ऊपर कई थानों में कई संगीन मामलो में मुकदमे दर्ज है कैसे बेख़ौफ़ होकर के खुलेआम घूम रहे हैं।
एक सीधे-साधे,सरल,सहज इंसान को घर पर पहुंचकर धमका रहे हैं। ना सिर्फ जान से मारने की धमकी दे रहे हैं बल्कि घर पर पहुंचकर जानलेवा हमला कर दे रहे हैं इससे पूरा का पूरा परिवार सहित ग्रामीण भी भय के माहौल में है।
क्या एक साधारण व्यक्ति नेतृत्व नहीं कर सकता चाहे एक साधारण परिवार में जन्मा हुआ साधारण सा चेहरा भारतीय लोकतंत्र के महापर्व चुनाव में हिस्सा नहीं ले सकता केवल माफिया प्रवृत्ति के लोग ही इस पर कब्जा जमाया बैठेंगे।
रिपोर्टर